अम्बिकापुर, 02 अगस्त 2022(घटती-घटना)। जय समलाया वास्तु एवं ज्योतिष केंद्र द्वारा पिछले 11 सालों से नाग पंचमी के अवसर पर काल सर्प दोष शांति एवं महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी अंबिकापुर के स्वर्णकार भवन में पूजन का विधि विधान से आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए। इसमें खास बात ये रही कि इस पूजन के जरिये सरगुजा में दिख रहे सूखे की आशंका को दूर करने की प्रार्थना भी भगवान शंकर से की गई। दरअसल नाग पंचमी के दिन काल सर्प दोष योग पूजा एवं महामृत्युंजय जाप का विशेष महत्व है। मां समलाया वास्तु एवं ज्योतिष केंद्र के संचालक एवं पूजन का आयोजन करने वाले पंडित योगेश नारायण मिश्र का कहना है कि हिन्दू दर्शन में दूध देने वाली गाय और विष देने वाले सर्प की पूजन के विशेष महत्व है। 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण यह आयोजन प्रभावित रहा है, मगर इस बार पूरे विधि विधान से इस पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी के विशेष आचार्यो ने मंत्रोच्चार कर भक्तों को इस पूजन को कराया। साथ ही पूजन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का लाभ भी लिया। पंडित योगेश नारायण मिश्र का कहना है कि इस आयोजन के जरिए सरगुजा में दिख रहे सूखे की आशंका से निजात दिलाने के लिए भी भगवान शंकर से प्रार्थना की गई है कि मेघ की कृपा सरगुजा संभाग पर बने ताकि अन्नदाता जो बेहद परेशान हैं और कृषि का कार्य पूरी तरीके से प्रभावित है वो सुचारू रूप से संचालीत हो सके। इसे लेकर भी भक्तों ने भगवान शंकर से प्रार्थना की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur