अम्बिकापुर, 31 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। शहर के शंकरघाट स्थित ढाबा के पास से शुक्रवार की रात को चोरी हुई पिकअप को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। अपचारी आलक पिकअप चोरी कर भाग रहा था। वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर पुलिस ने वाहन को वाड्रफनगर के पास से जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर बलरामपुर निवासी जसीम अंसारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि पिकअप वाहन को शंकरघाट ढाबा के पास से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी व वाहन की तलाश में जुट गई थी। वहीं मुखबिर की सूचना और वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के आधार पर ेबनारस रोड में वाहन को लेकर जाने की सूचना प्राप्त हुई। जो पता तलाश करने पर वाड्रफनगर बैरियर के पास वाहन को जब्त किया गया। वाहन को एक अपचारी बालक द्वारा चोरी कर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई के लिए बाल संपे्रक्षण गृह भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक भारद्वाज सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मो.कलीम खान, उप निरीक्षक संदीप कौशिक, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव आरक्षक अंशुल शर्मा, अतुल शर्मा, रुपेश महंत शामिल रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur