अम्बिकापुर@जंगल में खुखड़ी बिनने गए युवक पर भालू ने किया हमला,इलाज के दौरान मौत

Share

अम्बिकापुर, 31 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। जंगल में खुखड़ी बिनने गए युवकों को झाड़ी में छिपे भालू पर नजर पड़ी तो दोनों युवक जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान भालूू उन्हें दौड़ाने लगा। एक युवक जान बचाकर दौड़कर भाग गया पर दूसरे युवक का पैर गड्ढे में जाने से गिर गया। इस दौरान भालू उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। भालू के हमले में युवक जब बेहोश हो गया तो मरा समझ कर भालू वहां से भाग गया। इधर परिजन गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रणबीर टोप्पो पिता रामलाल टोप्पो उम्र 25 वर्ष कोरिया जिले के चरचा का रहने वाला था। शनिवार की सुबह रणवीर अपने दोस्त मुकेश के साथ जंगल में खुखड़ी बिनने गया था। खुखड़ी बिनने के दौरान दोनों की नजर झाड़ी में छिपे भालू पर पड़ी। भालू को देखते ही दोनों वहां से जान बचाकर भागने लगे। इधर पीछे से भालू भी उन्हें दौड़ाने लगा। मुकेश भागने में सफर रहा पर रणवीर का पैर गड्डे में जाने से गिर गया। इस दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू अपने नाखून से रणवीर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए भालू के साथ काफी देर तक संघर्ष करता रहा पर सफल नहीं हुआ और बेहोश हो गया। भालू उसे मृत समझ कर वहां से भाग गया। इधर परिजन मौके पर पहुंच कर रणवीर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply