Breaking News

अम्बिकापुर@आसमान से आग के गोले गिरता देख लोगों ने किया कैमरा में कैद,हर कोई हैरान

Share

अम्बिकापुर, 31 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर शनिवार को अचानक आसमान से एक-एक कर आधा दर्जन से अधिक आग के गोले बरसने लगे। उल्कापिंड की तरह दिखने वाले ये गोले जमीन पर गिरने से पहले ही गायब हो गए। जिस किसी ने भी ये नजारा देखा वह हैरान रह गया। कई युवाओं ने इस नजारे का वीडियो अपने-अपने मोबाइल में कैद कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई हैरान है कि आखिर यह क्या चीज थी जो तेजी से जमीन की ओर आ रही थी। बाद में यह बात पता चली कि सीआरपीएफ के जवानों द्वारा एक प्रकार का बम डिफ्यूज किया गया था जो आसमान से नीचे की ओर लोगों को गिरता दिखाई दिया।
आसमान से उल्कापिंड गिरने की घटनाएं सुनने को मिलती हैं लेकिन छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर उल्कापिंड की भांति ही शनिवार को आसमान से आग के गोले बरसते दिखाई दिए। ये गोले 2-3 मिनट के भीतर आधा दर्जन से अधिक की संख्या में देखे गए।
दरअसल रामानुजगंज के लोगों ने आसमान से आग के गोले बरसने का नजारा अपने-अपने मोबाइल में कैद किया। नजारा देखकर लोग हैरान थे कि आखिर जमीन की ओर तेजी से क्या चीज आ रही है। आग का गोला जमीन पर गिरने से पूर्व ही आसमान में ही गायब हो जा रहा था।
आसमान से आग के गोले बरसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एक-दूसरे को भी ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। हर कोई यह पूछता नजर आ रहा है कि आखिर ये क्या चीज हैं?
छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर आग के गोले बरसने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि यह क्या चीज थी।
बाद में ये बात पता चली कि बॉर्डर पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों द्वारा एक प्रकार का बम डिफ्यूज किया गया था, जो आग के गोले के रूप में जमीन की ओर आती दिखाई दी। बताया जा रहा है कि फोर्स जिस क्षेत्र में होती है वहां अपनी मौजूदगी का एहसास कराने ये प्रक्रिया करती है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply