Breaking News

कोरबा@पुलिस ने नशीली दवा और गांजा के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Share

कोरबा,30 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के साथ-साथ नशीली पदार्थों के रोकथाम के मामलों में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर इस तरह के कार्यों में संग्लिप्त लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरबा जिला की पुलिस ने दो ऐसे ही मामलों में कार्यवाही करते हुए एक महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा हैं कि, किसी भी तरह के अवैध कार्यों को जिले में संचालित नहीं होने दिया जाए। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर इस पर क्रियान्वयन शुरू किया गया है । पुलिस सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ , पुलिस ने अवैध कार्यों पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही तेज की है। इस कड़ी में चेतन कश्यप के कब्जे से 192 नग नशीले इंजेक्शन और टेबलेट बरामद की गई है, वही एक और मामले में दीपिका क्षेत्र में रामरति रोहिदास महिला को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया साथ में 2 किलो गांजा जब्त किया गया है। अवैध कार्यों को लेकर पुलिस ने कहा है कि, ढिलाई बरतने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता ।


Share

Check Also

कोरबा@ अटल स्मृति भवन’ बनेगा भाजपा संगठन की नई पहचान

Share कोरबा,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी के नवीन जिला कार्यालय के भूमिपूजन समारोह …

Leave a Reply