अम्बिकापुर, 30 जुलाई 2022(घटती-घटना)। . शहर के विभिन्न चौक व शासकीय दीवारों पर बैनर पोस्टर व दीवार लेखन किया गया है। इसे शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सफाई व पुताई की गई। पार्षद दीपक मिश्रा ने बताया कि भाजपा एवं भजयुमो द्वारा कॉलेज के मुख्य द्वार पर निर्माणाधीन अंबेडकर चौक एवं घड़ी चौक तथा कलाकेंद्र मैदान के बाउंड्री वॉल पर और शहर के कई शासकीय स्थानों पर वॉल राइटिंग कर दिया गया है। जिसे सफाई किया गया है। उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज के मुख्य द्वार पर संसद भवन का प्रतीक बनाया जा रहा है आस्था का केंद्र है। जिस पर भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा वॉल राइटिंग कर दिया गया था। एक तरफ नगर निगम अंबिकापुर को स्वच्छता में हमेशा नंबर वन का पुरस्कार मिल रहा है और दूसरी तरफ भाजपा के लोग लगातार शहर को गंदा करने में लगे हुए हैं। इस दौरान पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम लाल जयसवाल, सेवादल के जिला महामंत्री परवेज आलम, सोशल मीडिया के प्रदेश के सचिव अभिषेक सिंह, मोहम्मद आरिफ ,आलोक यादव, मोनू सिंह ,अजमत खान, वसीम अहमद ,अनुराग अजय तिवारी, सोनू यादव ,सैफ अली सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur