अम्बिकापुर@7 टंकियों से सोमवार-मंगलवार को जल प्रदाय नहीं होगा

Share

अम्बिकापुर,29 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम के आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने बताया है कि तकिया जल शोधन संयत्र में आवश्यक तकनीकी उन्नयन का कार्य हो रहा है जिसके कारण 1 अगस्त सोमवार सायंकाल एवं 2 अगस्त मंगलवार को मायापुर, केदारपुर, घुटरापारा, मणिपुर की दोनों टंकियों एवं नमनाकला की दोनों टंकियों से संबंधित क्षेत्रों के लिए जल प्रदाय नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे उक्त अवधि के लिए आवश्यकतानुसार जल संग्रहित कर लें।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply