-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 28 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। स्व. डॉ. रामचंद्र सहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कोरिया (छ.ग.) में हरेली तिहार का आयोजन किया गया। हरेली तिहार का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र एवं कृषि उपकरणों की पूजा अर्चना की गई। इस तिहार में छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जैसे- गेड़ी दौड़, फुगड़ी, रस्सा कस्सी, नारियल फेंक, कुर्सी दौड़, इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में डॉ.डी.के. गुप्ता (अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कोरिया) द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur