अम्बिकापुर,28 जुलाई 2022(घटती-घटना)। आदिम जाति सहकारी समिति के कर्मचारियों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर 5 दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। इसे लेकर गुरुवार को समिति के कर्मचारियों ने संभाग आयुक्त के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। आदिम जाति सहकारी समिति के संभागीय अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सहकारी समिति के कर्मचारियों को नियमितीकरण और समान काम, समान वेतन की घोषणा की थी, लेकिन विगत साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। जिससे नाराज संभाग के सहकारी समिति के कर्मचारी 1 से 5 अगस्त तक पांच दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। वहीं उन्होंने ने मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
