कोरबा, 27 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। नगर के सर्वमंगला चौकी स्थित बरमपुर बस्ती में एटीएम, राशन दुकान और घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने की घटना सामने आई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सर्वमंगला चौकी पुलिस ने एक आदतन नशेड़ी को गिरफ्तार किया ढ्ढ जानकारी के अनुसार, एटीएम, राशन दुकान और घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने की घटना में पकड़ा गया आरोपी कुसमुंडा वैशाली नगर निवासी मनीष कौशिक इससे पहले भी नशीली दवा के मामले में पकड़ा जा चुका है ढ्ढआरोपी ने शराब के नशे में घटना को अंजाम देना कबूल किया है बहरहाल, पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी पर जांच की कार्यवाही की जा रही है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur