Breaking News

रायपुर@सोनिया गाधी से पूछताछ पर छत्तीसगढ़ मे हगामा,रायपुर मे ईडी दफ्तर पर लगा दिया भाजपा कार्यालय का बोर्ड,जमकर नारेबाजी

Share


रायपुर, 26 जुलाई 2022। नेशनल हेराल्ड मामले मे काग्रेस की अतरिम अध्यक्ष सोनिया गाधी से ईडी की पूछताछ के विरोध मे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मे काग्रेस जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ काग्रेस के कार्यकर्ताओ ने टिकरापारा पुजारी पार्क स्थित ईडी कार्यालय मे भाजपा कार्यालय का बोर्ड लगा दिया लगा दिया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे यूथ काग्रेस के कार्यकर्ता ईडी कार्यालय की दीवारो पर चढ़ गए और उस पर भाजपा कार्यालय का स्टीकर लगा दिया। प्रदर्शनकारियो ने वहा एजेसी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान उन्होने कहा, एक केद्रीय एजेसी जिस तरह भाजपा के लिए काम कर रही है तो उसका कार्यालय भी भाजपा का ही कार्यालय है।
गाधी मैदान मे सत्याग्रह जारी
इस बीच प्रदेश काग्रेस की ओर से रायपुर के गाधी मैदान मे सत्याग्रह जारी है। महात्मा गाधी की प्रतिमा के पास बैठे काग्रेस नेता और कार्यकर्ता ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे है। इस प्रदर्शन मे सभी वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल है।
विधानसभा मे प्रश्नकाल खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी यहा आकर बैठ गए है। काग्रेस नेताओ का कहना है कि यह सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाधी ईडी दफ्तर से बाहर नही चली जाती।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply