कोरबा@तार की चपेट में आने से युवक की मौत

Share

कोरबा , 26 जुलाई 2022(घटती-घटना)। çज़लें के पसान थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत सारिसमार में हाई टेंशन तार की चपेट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि यह पूरी घटना सारिसमार सेमरा के बीच जंगल का है । मृतक का नाम ज्ञान सिंह पिता प्रभु सिंह हैं जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है, जो कि बांघिनडाड़ का निवासी है जिसकी सुबह में 11 केव्ही लाईन चपेट आने मौत हो गई। जिसकी सुचना घर वाले ने पसान थाना दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट में गयी।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply