-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 26 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया के लोगों को आयेदिन हाथियों के उत्पात का सामना करना पड़ता है एक बार फिर से बीते सोमवार को हाथियों के दल ने कोरिया में दो मकान तोड़ दिये लोगों के खेतों की फसलें बर्बाद कर दीं
कोरिया-वन मंडल कोरिया के वन परिक्षेत्र कोटाडोल में सोमवार की रात हाथियों के दल ने दो घरों में तोड़फोड़ कर दी साथ ही घर में रखा अनाज भी खा गये। ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कोटाडोल के अंतर्गत आने वाले ग्राम नेरूआ में सोमवार की रात अचानक हाथियों के दल ने आमद दे दी। अचानक हाथियों को देखकर ग्रामीणों के हाथ पांव फूलने लगे और लोगों ने सुरक्षित स्थान पर जाकर अपनी जान बचाई। हाथियों ने वहां रहने वाले ग्रामीण इंद्रभान सिंह पिता लालमन सिंह और तिलक राज सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह के कच्चे मकान में हमला कर दिया। मकान में तोड़फोड़ करने के बाद उन्होंने घर में रखे अनाज को खा लिया। इसके बाद हाथी जंगल की ओर चले गये वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गांव में जाकर मुनादी करा रहे हैं ग्रामीणों को समझाइश दिया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur