-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 26 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के दूरस्थ क्षेत्र कोटाडोल थाना अंतर्गत पीçड़ता को शादी का झांसा देकर उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है साथ ही उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया पीçड़ता 24 जुलाई 2022 को कोटाडोल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी रविचन्द पोर्ते के साथ वर्ष 2018 से जान पहचान थी। वे लोग आपस मे मोबाईल से बातचीत करते थे। इसी बीच आरोपी रविचन्द पोर्ते ने पीçड़ता से वादा किया मैं तुमसे शादी करूंगा और पत्नि बनाकर रखूंगा। पीçड़ता उसकी बातों में आ गई। इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी 1 जुलाई 2019 को पीçड़ता को अपने कमरे मे रात को बुलाया और बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। दोनो के बीच प्रेम संबंध चलने लगा। पीडç¸ता आरोपी रविचन्द पोर्ते को जब भी शादी करने लिए बोलती थी तो आरोपी शादी के नाम पर टाल मटोल करने लगा और इस प्रकार करीब डेढ़ साल तक 29 अप्रैल 2021 तक पीडç¸ता का दैहिक शोषण करते रहा।
जब पीçड़ता ने शादी करने के लिये ज्यादा दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और बोलने लगा की समझौता कर लो एक लाख रूपए दिया जायेगा।
पीçड़ता की लिखित रिपोर्ट पर आरोपी रविचन्द पोर्ते के विरुद्ध थाना मे अपराध क्रमांक 31/2022 धारा 376. (2)(ढ), 506 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिलोक बंसल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में आरोपी को थाना कोटाडोल की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur