अम्बिकापुर, 26 जुलाई 2022(घटती-घटना)। शहर से लगे शंकरघाट बैरियर के पास मंगलवार की सुब 11 बजे 5 बदमाशों ने साइकिल सवार फेरी वाले को मारपीट कर बिक्री के 4 से 5 हजार रुपए नगद, करीब 10 हजार का कपड़ा लूट कर फरार हो गए हैं। बदमाशों ने फेरी व्यसायी को मार कर सिर भी फोड़ दिया है। वह इसकी शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ताहिर अली पिता हमद अली उम्र 40 वर्ष यूपी लखनऊ सीतापुर का रहने वाला है। वह अंबिकापुर स्थित अग्रसेन वार्ड में किरए के मकान में रहकर फेरी का काम करता है। वह मंगलवार की सुबह शहर से लगे ग्राम परसा की ओर साइकिल से कपड़ा बेचने गया था। करीब 11 बजे वह उधर से वापस शहर की ओर लौट रहा था। तभी शंकरघाट के समीप बैरियर के पास पहले बाइक सवार दो युवक पहुंचे और बाइक अड़ाकर साइकिल सवार फेरी वाले को रोक कर गाली गलौज करते हुए रुपए की मांग करने लगे। तभी पीछे से तीन युवक डंडा लेकर और पहुंच गए। सभी ने मिल कर फेरी वाले को मारपीट कर बिक्री के 5 हजार रुपए नगद व करीब 10 हजार रुपए का कपड़ा लूट कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने डंडे से मार कर उसका सिर भी फोड़ दिया है। वह जख्मी हालत में कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur