अम्बिकापुर, 26 जुलाई 2022(घटती-घटना)। केंद्र के समान महगाईं भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, शालेय शिक्षक संघ संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। वहीं कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने भी महंगाई भत्ते व गृह भाड़े भत्ते की मांग को लेकर पांच दिन की हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन भी सरगुजा में 1884 स्कूलों के अलावा समस्त शासकीय कार्यालयों में ताला लटकता रहा। पहले दिन सीतापुर के शिक्षकों ने ढोल, मंजीरे के साथ भजन-कीर्तन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सद्बुद्धि की कामना की थी। वहीं पहले दिन सरगुजा के सभी विकासखंडों में शिक्षकों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारम्भ किया था।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने बताया कि संयुक्त नेतृत्व व सामूहिक भूमिका के साथ अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हम हड़ताल पर हैं। कर्मचारी हितों की अनदेखी राज्य सरकार द्वारा निरन्तर जारी है। हम अपने अधिकारों के लिए हड़ताल पर हंै। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि सरगुजा के सभी विकासखंडों के स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति रही।
हम सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें अगर बच्चों की पढ़ाई की चिंता है तो जल्द से जल्द हमारी मांगे पूरी करें। शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सर्वजीत पाठक ने कहा कि हमने बहुत कोशिश की कि मांगों को लेकर हड़ताल में न जाना पड़े। इसके लिए हमने सरकार के पास बार-बार निवेदन किया, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नही रेंगा। छत्तीसगढ़ में कम डीए के कारण प्रत्येक शिक्षक को पांच हजार से लेकर दस हजार रुपए महीने का नुकसान हो रहा है। अनिश्चितकालीन हड़ताल लुंड्रा विकासखण्ड में रणबीर सिंह चौहान ,उदयपुर में लखन राजवाड़े ,सीतापुर में सुशील मिश्रा, बतौली में जवाहर खलखो, अम्बिकापुर में अमित सोनी, मैनपाट में रमेश यागिक व लखनपुर में राकेश पांडेय के नेतृत्व में जारी है शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण स्कूलों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह प्रभावित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के 2086 स्कूलों में से मात्र 202 स्कूल ही खुले रहे। यहां भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। केवल अतिथि शिक्षक ही पहुंचे थे। वहीं स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही। उन्होंने कहा कि राज्य शासन से अभी तक कोई आदेश नहीं आया है। केवल रिपोर्ट मांगी कई है, जिसे भेज दिया गया है।
इधर महंगाई व गृह भाड़ा भत्ता को लेकर लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा द्वारा 5 दिवसीय हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी शासकीय दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा। संभाग भर के कर्मचारियों ने अंबिकापुर स्थित एसबीआई के कलेक्टोरेट शाखा के सामने सभा कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूरी करने की मांग की। पदाधिकारियों ने बताया कि अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 2 वर्षों से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद सरकार द्वारा महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया। इससे पूरे कर्मचारी अधिकारी में आक्रोश व्याप्त है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur