Breaking News

अंबिकापुर/रामानुजगंज@सरगुजा व बलरामपुर कलक्टर के नाम पर अज्ञात ठग लोगों को मैसेज कर मांग रहा रूपये

Share

अंबिकापुर/रामानुजगंज. 25 जुलाई 2022(घटती-घटना)।.सरगुजा कलक्टर कुंदन कुमार तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. नाम पर अज्ञात ठग द्वारा लोगों को मैसेज कर रुपए मांगने का मामला सामने आया है। यह जानकारी सामने आने के बाद दोनों कलेक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर लोगों को अलर्ट किया है। साथ ही इस मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर कराने की कार्रवाई किए जाने की बात कही है। इससे पूर्व भी फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी किए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे लोग संबंधित का डीपी यूज कर उनके परिचितों से इमरजेंसी के नाम पर रुपए मांगते हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों साइबर ठगी के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है। शातिर ठग आम व्यक्ति से लेकर अधिकारियों तक के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना ले रहे हैं।
ऐसे ही एक मामले में अज्ञात ठग द्वारा सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार व बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. के नाम पर लोगों को मैसेज कर रुपए की मांग की जा रही है। इसकी जानकारी जब दोनों कलेक्टरों को मिली तो उन्होंने तत्काल सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर लोगों को अलर्ट कर दिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply