
अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2022(घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही एक बार फिर से सामने आई है। चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मरीज की गई जान चली गई। परिजन ने अस्पताल के डॉक्टर व नर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल राजपुर से इलाज करवाने मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर आई मरीज ननकी यादव को परिजनों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया था। जहां मरीज का इलाज चल रहा था दरअसल उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी परिजनों ने कहा कि उनका सही समय पर सही इलाज नहीं किया गया और रविवार का दिन छुट्टी होने की वजह से नर्सों के भरोसे मरीज को छोड़ दिया गया था।जबकि मरीज के परिजन बार-बार गुहार लगा रहे थे कि कोई डॉक्टर को बुलाओ इन्हें देखें मगर नर्स डॉक्टरों से फोन के माध्यम से बात कर इलाज कर रही थी। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि नर्सों के द्वारा परिजनों से सही व्यवहार नहीं किया गया और मरीज मौत मौत हो चुकी थी। उसके बावजूद ऑक्सीजन लगाया गया। उसे इंजेक्शन लगाई जा रही थी। दरअसल सरगुजा जिले का एकमात्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल इन दिनों अव्यवस्थाओं से गुजर रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों से आकर यहां पर इलाज करवाने मरीज परेशान नजर आते हैं। वही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा ग्रामीणों से सही व्यवहार नहीं किया जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीज के परिजन परेशान रहते हैं। जबकि स्वास्थ्य मंत्री क्या यह विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद यहां की अवस्था देखने लायक है। जब हमने वहां के अधीक्षक से इस संबंध में बातचीत की फोन के द्वारा तब उन्होंने कहा कि मैं अव्यवस्था को देखता हूं परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मृतक को शव वाहन तक ले जाने के लिए नहीं उन्हें स्ट्रेचर दिया गया और ना ही कोई उनका मदद ही किया।स्वयं परिजन बेड से शव वाहन तक अपने हाथों से मृतक को ले गए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur