अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2022(घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रांत के आह्वान पर सोमवार को अंबिकापुर में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वॉल राइटिंग तथा पोस्टर लगाओ अभियान चलाया। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवाओं के साथ भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे छल एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर रोजगार दो भूपेश सरकार, बेरोजगारी भत्ता देना होगा आदि स्लोगन के साथ वॉल राइटिंग किया गया तथा पोस्टर चिपकाया गया। भाजयुमो सरगुजा द्वारा जिले के कोने-कोने से युवाओं को लेकर आगामी दिनों में लगातार आंदोलन करती रहेगी। 28 जुलाई को अंबिकापुर विधानसभा का धरना कार्यक्रम लखनपुर में, 29 जुलाई को लुण्ड्रा विधानसभा का विशाल धरना प्रदर्शन लुण्ड्रा में तथा पूरे जिले के युवाओं को लेकर के 3 अगस्त को एक बड़ा प्रदर्शन अंबिकापुर में किया जाएगा। इस दौरान जिला महामंत्री संजीव वर्मा, जिला मंत्री विकास शुक्ला चंदन, श्रीधर केसरी, धीरज सिंह, हर्ष जायसवाल, नगर मंडल अध्यक्ष निशांत सिंह सोलू, गोलू यादव, सौरभ मिश्रा, मनीष दुबे, दीपू पांडे, मनीष सिंह, रोनी मिश्रा आदि उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur