
अम्बिकापुर, 25 जुलाई 2022(घटती-घटना)।. करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा फार्मिंग के लिए पॉली हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणस्थल के पास से ही 11 हजार केवीए का तार गुजरा है। रॉड उठाते समय करंट चपेट में आ गया था। वहीं कार्यस्थल पर लापरवाही पाए जाने पर दरिमा पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के खिलाफ 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है।
सीएसपी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शहर से लगे दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में अंबिकापुर निवासी कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता द्वारा अपने कर्मचारियों के रहने के लिए मकान का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणस्थल के पास से ही 11 हजार केवीए का हाइटेंशन तार गुजरा है। 22 जुलाई को अन्य मजदूरों के साथ शिवपुर निवासी बसंत बेक उम्र 32 वर्ष काम कर रहा था। काम करने के दौरान लोहे का रॉड 11 हजार केवीए के तार सट गया। इससे बसंत करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने जांच में पाया की निर्माण स्थल पर सुरक्षा का कोई इंतेजाम नहंी किया गया था। निर्माण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस ने राकेश गुप्ता के खिलाफ धारा 304 (ए) के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur