वाराणसी@काशी विश्वनाथ मदिर के गर्भगृह मे भिड़े

Share


सेवादार और दर्शनार्थी,जमकर हुई मारपीट


वाराणसी, 24 जुलाई 2022। काशी विश्वनाथ मदिर मे श्रद्धालुओ की भीड़ सावन की वजह से बढ़ने लगी है. शनिवार की शाम काशी विश्वनाथ मदिर के गर्भगृह मे सेवादार और दर्शनार्थी आपस मे भिड़ गए. दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई. किसी तरह मामला शात हुआ, लेकिन मदिर के सेवादारो ने पुलिस के असहयोग की शिकायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की तो वही दर्शनार्थियो ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत सबधित थाने मे की है. बता दे कि शनिवार शाम काशी विश्वनाथ मदिर के गर्भगृह मे सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था. गर्भगृह को बद कराया जा रहा था कि उसी समय दो दर्शनार्थी गर्भगृह मे प्रवेश को लेकर और दर्शन करने की जिद पर सेवादारो से उलझ गए. इतना ही नही मदिर के सेवादारो और दर्शनार्थियो के बीच गर्भगृह के भीतर ही मारपीट भी शुरू हो गई. बड़ी मुश्किल से दोनो दर्शनार्थी गर्भगृह के बाहर निकले. यह सारा वाकया वहा लगे सीसीटीवी कैमरे मे भी कैद हो गया. इस मामले के बारे मे सेवादारो ने मदिर के सीईओ सुनील वर्मा को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया और पुलिस द्वारा सहयोग न करने की भी शिकायत की. तो वही श्रद्धालुओ की ओर से भी सबधित चौक थाने मे चार सेवादारो और मदिर के पीआरओ के खिलाफ तहरीर दी गई।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply