कोरबा, 24 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के द्वारा अवैध डीजल सट्टा कबाड़ कोयला के तस्करों के ऊपर अंकुश लगाने हेतु चलाये गये मुहिम के अनुपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस महोदय दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी कुसमुण्डा नवीन कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एस.ई.सी.एल कुसमुण्डा खदान बैरियर के पास आरोपी कपूर दास को पकड़ा गया ढ्ढ जो मोटर साइकिल में 10-10 लीटर वाले 03 जरकन, 05 लीटर वाले 01 जरकन में भरे कुल 35 लीटर डीजल एवं 10 कि. ग्रा. तांबा का तार रखा था ढ्ढ चोरी का मशरूका रखे होने के संदेह पर धारा 41 (1–4) जा.फौ./ 379 भा.द.वि. के अंतर्गत कुल 35 लीटर डीजल कीमती 3500 रुपये , 10 कि. ग्रा. तांबा का तार कीमती 5000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो होण्डा क्र. सीजी 11, बी 6722 कीमती 15000 रुपये कुल जुमला कीमती 23500 रुपये जब्त किया गया ढ्ढ आरोपी कपूर दास दीवान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में कटघोरा न्यायालय में पेश किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur