कोलकाता@ममता बनर्जी सरकार के मत्री पार्थ चटर्जी गिरफ्तार

Share

करीबी के घर से मिले से 20 करोड़ रुपए कैश
कोलकाता, 23 जुलाई 2022।
ममता बनर्जी कैबिनेट मे कद्दावर मत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 24 घटे की पूछताछ के बाद चटर्जी पर ये कार्रवाई की गई है। उन पर शिक्षक भर्ती घोटाले का आरोप है। चटर्जी के घर के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को ईडी की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मत्री परेश सी अधिकारी, माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहो पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ईडी अधिकारियो ने 500 और 200 के नोटो को गिनने के लिए काउटिग मशीन की मदद ली थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बदमाशों की तरह काम नहीं कर सकती ईडीःसुप्रीम कोर्ट

Share नई दिल्ली,08 अगस्त 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि …

Leave a Reply