Breaking News

अम्बिकापुर@मानव जाति की भलाई एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिये स्कूल परिसर में रोपे गए पौधे

Share

अम्बिकापुर 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। मानव धर्म के प्रणेता एवं प्रख्यात समाजसेवी सतपालजी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा पूरे भारत वर्ष में 10 से 24 जुलाई 2022 तक समस्त मानव जाति की भलाई एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिये वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मानव उत्थान सेवा समिति आश्रम अंबिकापुर, जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ द्वारा पूज्य महात्मा अपर्णाबाईजी एवं मान्यता बाईजी के मार्गदर्शन में हाई स्कुल मणिपुर में प्राचार्य आईपी गुप्ता एवं स्टॉफ की उपस्थिति में 40 छाया, फालदार एवं औषधिय पौधा रोपित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कुल स्टाफ कामेश्वर सिंह, जयनारायण राजवाड़े, दिपेन्द्र सिंह राणा एवं सेवादल के उदयचंद, भरत पोरते, सुनीता, कौलेश्वरी, सोनमति तथा यूथ विंग से मनीष पासवान, मोनू पोरते, किरण यादव, हेमंत यादव, रेनु दास एवं समिति के उपस्थित सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply