Breaking News

अम्बिकापुर@चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बेचने के लिए कर रहा था ग्राहक की तलाश

Share

अम्बिकापुर 23 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की बाइक बेचने के फिराक ने बाइक से घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बाइक चोरी के मामले में सजग एवं सतर्क रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीओपी सीतापुर चंद्रकांत गवर्ना के नेतृत्व मे शनिवार को थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियो पर नजर रखने हेतु टीम पतासाजी में महेशपुर की ओर रवाना हुए थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति महेशपुर चौक के पास चोरी की मोटरसायकल होण्डा साईन को बिकी की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है, जो हमराह स्टाप एवं गवाहो के साथ महेशपुर चौक के पास एक व्यक्ति दिखा जो अपने कब्जे में मोटरसायकल रखा था जिससे नाम पता पूछने पर पंकज कुमार प्रजापति बताया तथा उसके कब्जे में रखा मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगा जिसे उक्त मोटरसायकल के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया। उक्त मोटरसायकल चोरी का होने के संदेह पर थाना लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रुपेश नारंग, प्रधान आरक्षक नंद कुमार प्रजापति आरक्षक आलोक गुप्ता, पंकज देवांगन, अभिषेक राठौर शामिल रहे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply