कोरबा,22 जुलाई 2022(घटती-घटना)। जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र करतला में यह घटना हुई। यहां निवासरत बेलाल कंवर 55 वर्ष अपने पुत्र विजेंद्र सिंह व बहू के साथ खेत में काम करने चला गया था। उसकी पत्नी सुरुज बाई कंवर 50 साल, पोती जाह्नवी आठ वर्ष, पोता अखिल पांच वर्ष घर पर थे। सुबह करीब 9ः30 बजे सुरुज बाई भी पोता- पोती को लेकर जंगल की तरफ पुटू तोड़ने चली गई। गांव के निवासी ननकी राठिया तालाब पहुंचा, तब उसे पानी में सुरुज बाई व उसके पोता- पोती का शव दिखाई दिया। इसकी जानकारी उसने समीप ही खेत में काम कर रहे देवेंद्र राठिया को दी। बाद में इस घटना की सूचना करतला थाना में दी गई। जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर लग गई। इधर सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक विनोद खांडे टीम के साथ स्थल पर पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकलवाया। पंचनामा व अन्य वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को तालाब के समीप ही एक लाल रंग के झोले में पुटू मिला। करतला थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि, पुटू तोड़ने के बाद तीनों हाथ पैर धोने तालाब में गए होंगे और इस बीच कोई एक पानी में डूबने लगा, तब उसे बचाने के चक्कर में तीनों एक एक कर पानी में डूब गए होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ढ्ढ वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया।मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संजीव झा की संवेदनशीलता और तत्परता से शोक में डूबे परिवार को 24 घंटे के भीतर 12 लाख रुपये की सहायता राशि प्राप्त कराई गई । एक ही परिवार में तीन लोगों की मृत्यु होने पर प्राकृतिक आपदा में क्षतिपूर्ति के तहत चार लाख रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से कुल 12 लाख रुपये की राशि परिवार के मुखिया के बैंक खाते में ट्रांसफर की गयी । सहायता राशि मिलने से दादी और उनके पोता-पोती की मृत्यु से शोक में डूबे परिजनों को दुःख की इस घड़ी में आर्थिक राहत मिलेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur