Breaking News

कोरबा@कोल इंडिया चेयरमैन ने गेवरा व दीपका मेगा परियोजनाओं का किया निरीक्षण

Share

कोरबा, 20 जुलाई 2022(घटती-घटना)।चेयरमैन कोल इण्डिया प्रमोद अग्रवाल ने आज एसईसीएल की दो बड़ी मेगा परियोजनाओं का किया निरीक्षण । वे सुबह मुख्यालय बिलासपुर से गेवरा हाउस पहुँचे जहाँ महाप्रबंधक व कोर टीम के साथ आरम्भिक चर्चा उपरांत वे माईन का निरीक्षण करने पहुंचे । श्री प्रमोद अग्रवाल ने माईन के अलग अलग पैचों में चल रहे उत्पादन गतिविधियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने विभागीय ओबी निष्कासन का भी निरीक्षण किया । माईन में चर्चा के दौरान आमगाँव, नराइबोध आदि गांवों से सटे खदान के विस्तार से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा चेयरमैन कोल इंडिया ने टीम के साथ जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया। गेवरा परियोजना के निरीक्षण उपरांत कोल इंडिया चेयरमैन दीपका व्यू प्वाइंट पहुँचे तथा खदान की गतिविधियों का जायजा लिया । उन्होंने खदान के विस्तार से जुड़े आमगाँव, सुआ भोंडी मलगाँव आदि गांवों की ओर परियोजना के विस्तार से सम्बंधित बिंदुओं का भी स्वयं अवलोकन किया । चेयरमैन श्री प्रमोद अग्रवाल ने पॉवर सेक्टर को प्राथमिकता के आधार पर कोयला डिस्पैच करने हेतु भी निर्देशित किया । उन्होंने सीपत एनटीपीसी संयंत्र को हो रही आपूर्ति की भी जानकारी ली । श्री अग्रवाल ने मेगा परियोजनाओं के कार्य निष्पादन पर चर्चा करते हुए कहा कि, ये परियोजनाएँ कोल इण्डिया ही नहीं, बल्कि देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है । अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कोयले की कीमतों में वृद्धि के मद्देनजर हम सबका यह दायित्व है कि अधिकाधिक उत्पादन कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply