अमृतसर@मुठभेड़ मे मारा गया एक गैगस्टर,100 राउड से अधिक फायरिग,दूसरा घिरा

Share


अमृतसर (पजाब), 20 जुलाई 2022। पजाब मे अमृतसर मे चिचा भकना गाव मे पुलिस और गैगस्टर के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि गैगस्टरो का लिक पजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकाड से है। पजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि गाव मे सिद्धू मूसेवाला हत्याकाड से जुड़े गैगस्टर छिपे है।
इसके बाद पुलिस ने गाव को घेरा और ऑपेशन शुरू किया। गैगस्टरो ने पुलिस पर फायरिग की। जवाब मे पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस के जवानो ने गाव को चारो तरफ से घेर लिया है। यह गाव पाकिस्तान सीमा के नजदीक अटारी के पास स्थित है। सूचना यह मिल रही है कि गैगस्टर पुलिस पर एके-47 से फायरिग कर रहे है।
एक गैगस्टर को मार गिराने की भी सूचना-पुलिस सूत्रो के मुताबिक पजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मे शामिल एक गैगस्टर को पजाब पुलिस ने मुठभेड़ मे मार गिराया है। जानकारी के अुनसार हत्यारोपी जगरूप रूपा और मन्नू कूसा गाव मे छिपे थे। एटी गैगस्टर फोर्स को छिपे होने की सूचना मिली तो पुलिस ने सारे क्षेत्र को घेर लिया। इस बीच पुलिस और गैगस्टरो के बीच मुठभेड़ जारी हो गई।
गोलियो की आवाज से गाव गूज उठा। दोनो तरफ से फायरिग जारी है। अब तक लगभग 100 राउड फायरिग हो चुकी है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि एक गैगस्टर को पुलिस ने मार गिराया है। जबकि दूसरा अभी छिपा है। पुलिस ने ग्रामीणो को अपने घरो से बाहर न निकले की अपील की है। पुलिस दर्जनो गाडि़यो के काफिले के साथ मुठभेड़ स्थल पर पहुची है। घटनास्थल पर एबुलेस और बख्तरबद गाडि़या भी मौजूूद है।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य

Share नई दिल्ली,20 मई 2025 (ए)। सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में जूनियर डिवीजन सिविल …

Leave a Reply