अम्बिकापुर, 20 जुलार्ई 2022(घटती-घटना)। एक युवक बुधवार की सुबह अपनी मां का शव आईजी कार्यालय के बाहर रखकर विरोध जताया। परिजन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग आईजी से की है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मेन्ड्राखुर्द निवासी शत्रुनारायण पिता स्व. जगमोहन ने आरोप लगाया है कि जमीन बिचौलियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इलाज के बहाने करीब 4 महीने तक मंजिरा गांव में रखा गया। मृतक के बेटा शत्रुनारायण ने अपने मामा पर भी संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि जब भी वह अपनी मां को लेने जाता था तो उसका मामा जमीन माफियाओं को बुलाकर उस पर दबाव बनाता था। उसे आने नहीं देते थे। मृतका के बेटा शत्रुनारायण ने बताया कि मामा व जमीन बिचौलिए मेरी मां को नहीं आने देते थे। इसकी जानकारी मैंने गांधीनगर थाना व लटोरी पुलिस को दी थी। पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जब पुलिस से मुझे पता चला कि मेरी मां जिला अस्पताल में भर्ती है। मैंने जिला अस्पताल में जाकर देखा तो मेरी मां बेहोश थी। उसकी स्थिति काफी गंभीर थी। मैंने उसे इलाज के लिए 14 जुलाई को रायपुर ले गया। यहां इलाज के दौरान 18 जुलाई को उसकी मौत हो गई। मृतका के बेटा शत्रुनारायण बुधवार की सुबह रायपुर से अपनी मां का शव लेकर परिजन के साथ अंबिकापुर पहुंचा और सीधे आईजी कार्यालय के बाहर मां का शव रख कर विरोध करने लगा। युवक ने पुलिस पर समय रहते कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने आईजी से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur