कहा-छतीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे डॉक्टर साहब
रायपुर, 19 जुलाई 2022। डॉ. खूबचद बघेल की 122वी जयती हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाई गई. प्रदेश के अनेक स्थानो पर भी डॉ. बघेल की जयती मनाई जाती है. समारोह मे शामिल हुए मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने आज डॉ. खूबचद बघेल के योगदान को याद किया. उन्होने कहा कि छतीसगढ़ सरकार डॉ. खूबचद बघेल के बताए रास्तो पर चल रही है. डॉक्टर साहब को हम सब एक महान स्वतत्रता सग्राम सेनानी, विचारक, लेखक, साहित्यकार, एक अच्छे राजनेता और छाीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत के रूप मे जानते है. आज उनकी जयती पर मै उन्हे नमन करता हू.
ये बाते उन्होने फूल चौक मे आयोजित डॉ. खूबचद बघेल की जयती समारोह मे कही. सीएम ने वहा स्थित खूबचद बघेल की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया. ये समारोह छतीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के द्वारा आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान महापौर एजाज ढेबर, पूर्व राज्यसभा सासद छाया वर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, जिला पचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा समेत कुर्मी समाज के लोग बड़ी सख्या मे उपस्थित थे।
सत्र के लिए हमारी तैयारी पूरी-सीएम
इस बीच पत्रकारो से चर्चा करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर कहा कि कल से विधानसभा सत्र चालू होगा. इस मानसून सत्र मे अनेक सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन लगाए गए है. हमारी पूरी तैयारी है. इस सबध मे हमारी बैठक भी हो गई है. पूरी ताकत के साथ हमारे साथी जवाब देगे.
केद्र सरकार ने लोगो का जीना दूभर कर दिया-सीएम
वही खाद्य पदार्थो पर त्रस्भ् लागू होने पर मुख्यमत्री ने कहा कि छतीसगढ़ की सरकार आम जनता के जेब मे पैसे डालने का काम करती है. लेकिन केद्र सरकार आम आदमी की जेब से कैसे पैसे निकालने का काम कर रही है. अब तो पनीर, दही सहित अन्य खाद्य पदार्थ जो रोज घरो मे उपयोग होता है, उनमे भी त्रस्भ् लगा दिए है.केद्र सरकार ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है।
खाद्य पदार्थो पर जीएसटी:सीएम बघेल ने केद्र सरकार पर कसा तज,बोले-केद्र ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है
खाद्य पदार्थो पर जीएसटी लागू होने पर मुख्यमत्री भूपेश ने केद्र पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि छतीसगढ़ की सरकार आम जनता के जेब मे पैसे डालने का काम करती है, लेकिन केद्र सरकार आम आदमी की जेब से कैसे पैसा निकाला जाए, यह काम करती है। अब तो पनीर, दही सहित अन्य खाद्य पदार्थ जो रोज घरो मे उपयोग होता है, उनमे भी जीएसटी लगा दिए है। केद्र सरकार ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है। वही गोमूत्र खरीदी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, हरेली के दिन इसकी खरीदी शुरू की जाएगी। बहुत सारे साथी है जो जैविक खेती करना चाहते है, ऐसे लोगो के लिए गोमूत्र से दवाई भी हम बनाएगे। ताकि जैविक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सीएम बघेल ने कहा, कल से विधानसभा सत्र चालू होगा। इस मानसून सत्र मे अनेक सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन लगाए गए है। हमारी पूरी तैयारी है। बैठक भी हमारी हो गई है। पूरी ताकत के साथ हमारे साथी जवाब देगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur