बैकुण्ठपुर 19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सावन पावन माह लगते ही बाबा धाम जाने वालों का ताता लगा हुआ है प्रतिदिन हर क्षेत्रों से कांवरियों का जत्था जलाभिषेक के लिए बाबा धाम रवाना हो रहा है, पटना से भी बाबा धाम के लिए कांवरियों का एक जत्था रवाना हुआ, कांवरियों के जत्था में शामिल शिवभूषण सोनी ने बताया कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन व जलाभिषेक कर बौद्ध गया बिहार, राजगिर होते देवघर में बाबाधाम व बासुकीनाथ में जलाभिषेक कर रामगढ़ में दामोदर नदी तट स्थित मां छिनमसतिका माता जी का दर्शन करते वापस पटना पधारेंगे। इस टोली में अनिरुद्ध ठाकुर ( अधिवक्ता) शिव भूषण सोनी, आशीष सोनी, देवव्रत पांडे, सुनील जायसवाल, संजय मंडल और रविन्द्र रजक शामिल हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur