Breaking News

बैकुण्ठपुर@कांवरियों का जत्था जलाभिषेक के लिए बाबा धाम रवाना

Share

बैकुण्ठपुर 19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। सावन पावन माह लगते ही बाबा धाम जाने वालों का ताता लगा हुआ है प्रतिदिन हर क्षेत्रों से कांवरियों का जत्था जलाभिषेक के लिए बाबा धाम रवाना हो रहा है, पटना से भी बाबा धाम के लिए कांवरियों का एक जत्था रवाना हुआ, कांवरियों के जत्था में शामिल शिवभूषण सोनी ने बताया कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन व जलाभिषेक कर बौद्ध गया बिहार, राजगिर होते देवघर में बाबाधाम व बासुकीनाथ में जलाभिषेक कर रामगढ़ में दामोदर नदी तट स्थित मां छिनमसतिका माता जी का दर्शन करते वापस पटना पधारेंगे। इस टोली में अनिरुद्ध ठाकुर ( अधिवक्ता) शिव भूषण सोनी, आशीष सोनी, देवव्रत पांडे, सुनील जायसवाल, संजय मंडल और रविन्द्र रजक शामिल हैं।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply