Breaking News

अम्बिकापुर@युवक को ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार

Share

अम्बिकापुर,19 जुलाई 2022(घटती-घटना)। . एक युवती पहले एक युवक को अपने जाल में फंसाया और दूसरे शहर ले जाकर पहले उससे पैसों की मांग करने लगी। युवक किसी तरह से युवती के चंगुल से निकल कर घर आया और मामले की जानकारी परिजन को दी। इसके बावजूद भी युवती द्वारा युवक के परिजनों को भी झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। इस दौरान युवती ने युवक व उसके परिजन से 8 लाख रूपए क मांग कर रही थी। नहीं देने पर परिजनों को बदनाम करने के लिए सोशल साईट पर आपत्तिजनक बातें पोस्ट की जाने लगी। युवक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती को गिरफ्तार किया है। युवती मणिपुर चौकी अंतर्गत रहने वाली है। लड़की पहले नमना निवासी विवेक नामक से पहले जान पहचान की। इसके बाद युवती अपनी बीमारी का बहाना बनाकर युवक को इलाज के लिए साथ ले गई और विवेक के पैसों को खर्च करवाने के बाद उसे एक प्रकार से अपने साथ बंधक की तरह रख लिया।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply