कोरबा, 18 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। दिनांक 12-7-2022 को प्रर्थिया थाना कोतवाली उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 4-7- 2022 को वह अपने चाचा के लड़के के साथ घूमने जा रही थी ,की राताखार बाईपास रोड कब्रिस्तान के आगे रुके थे, इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसे अपने साथ गाड़ी में बिठाकर बरहमपुर के आगे जंगल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किए हैं की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस एवं साइबर टीम कोरबा द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। चूंकि आरोपी अज्ञात थे एवं प्रर्थीया आरोपी युवकों को पहले कभी नहीं देखी थी ,इसलिए उनकी पतासाजी करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।सीसीटीवी कैमरा की बारीकी से पड़ताल करने पर पुलिस को एक फुटेज में एक आरोपी की तस्वीर दिखाई दी , इसी के सहारे अन्य आरोपी की जानकारी प्राप्त हुई। कोतवाली पुलिस टीम एवं साइबर टीम के संयुक्त प्रयास से आरोपियों की बिलासपुर में छिपे रहने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तत्काल बिलासपुर जाकर चारों आरोपियों आशीष कुमार पिता लव कुमार, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – मिशन रोड कोरबा*,साहिल सागर पिता स्व. सुनील सागर, उम्र – 22 वर्ष, निवासी रामसागर पारा कोरबा, दीपेश प्रजापति पिता नारायण प्रजापति, उम्र 19 वर्ष, निवासी राता खार कोरबा
रवि सिंह पिता बलदेव सिंह, उम्र -19 वर्ष, निवासी मिशन रोड कोरबा को बिलासपुर से पकड़ढ्ढ गयढ्ढ ढ्ढ चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गयढ्ढ।
