कोरबा, 18 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। सहायक शिक्षक फोडरेशन जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उनकी वेतन विसंगति वर्ष 2018 से चली आ रही है। त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण के कारण प्रदेश के एक लाख नौ हज़ार सहायक शिक्षक विसंगति युक्त वेतनमान से पीçड़त हैं, जिसे दूर करने हेतु बीते विधानसभा चुनाव पूर्व एवं चुनाव उपरांत कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सहित कई मंत्रियों, विधायकों एवं पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा उक्त वेतन विसंगति को जल्द दूर करने आश्वासन दिया गया था साथ ही 16 सितंबर 2021 को वेतन विसंगति दूर करने के संबंध मैं राज्य शासन द्वारा 3 महीने की अंतर्विभागीय कमेटी गठित की गई थी, किंतु आज 10 माह बाद भी उक्त कमेटी के सहायक शिक्षकों को वेतन विसंगति से निजात नहीं मिल सका। जिस कारण सभी सहायक शिक्षक आगामी 22 जुलाई को रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर उनकी मांग पूरी नही हुई तो, आगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की बात जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे के द्वारा कही गयी। अब देखना यह होगा कि सरकार वेतन विसंगति से निजात दिलाती है अथवा नही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur