-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 18 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल के कुशल मार्गदर्शन में सौम्य महिला समिति बैकुण्ठपुर की अध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी के नेतृत्व में चरचा क्षेत्र में समाज कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वर्षाऋतु के प्रारंभ होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक जीवन में राशन सामाग्री की समस्या उत्पन्न हो जाती है, वर्षा के पानी से जुड़ी समस्या आ जाती है और गरीब जनजाति के लिए यह समस्या उनके लिए प्राकृतिक आपदा के रूप में आती है ऐसे लोगों के लिए सौम्य महिला समिति के द्वारा चरचा गेस्ट हाउस में 30 ग्रामीण जनजाति के महिला पुरुष को बारिश से बचने के लिए छतरी प्रदान किया गया, सभी को गमछा देकर स्वल्पाहार का डिब्बा भी दिया गया। सभी उपस्थित जनसमुदाय को दैनिक उपयोग के लिए राशन सामाग्री के रूप में दाल, चांवल, पोहा, तेल, सूजी का थैला प्रदान किया गया, आकाशिय बिजली से बचने को समझाया गया तथा मच्छर और सांप बिच्छु से सुरक्षित रहने की समझायिस दी गई। समाज कल्याण के उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती नीनी मिरे, श्रीमती झुमा मंडल, श्रीमती मिताली मंडल , श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्रीमती अनु श्रीनिवास, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती संध्या रामावत, श्रीमती रेखा सिंह तथा सौम्य महिला समिति की सदस्यों की उपस्थिति रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur