अम्बिकापुर,17 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच अंबिकापुर के केंद्रों में नीट की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में लगभग 4 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए। अंबिकापुर में पिछले वर्ष से ही नीट की परीक्षा हो रही है। इससे पूर्व परीक्षार्थियों को बिलासपुर, रायपुर, भिलाई सहित अन्य शहरों में जाना पड़ता था। वर्ष 2021 से नीट की परीक्षा अंबिकापुर में आयोजित होने से संभाग सहित आस-पास के राज्यों से आने वाले परीक्षार्थियों को सुविधा उपलब्ध हो रही है। इस वर्ष लगभग 4 हजार परीक्षार्थियों ने नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। नीट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली गई। परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य था। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। परीक्षा केंद्रों पर विशेष तैयारी की गई थी। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चेक किए गए। इस दौरान परीक्षार्थियों को अपने साथ केवल आधार कार्ड, एडमिट कार्ड के अलावा अन्य किसी भी चीज को अपने साथ ले जाना वर्जित था। वहीं परीक्षार्थियों के परीक्षा केन्द्र परिसर में ही जूता-चप्पल उतरवा लिए गए थे। महिला परीक्षार्थियों को बंधे हुए बाल के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश वर्जित था। इसके मद्देनजर महिला परीक्षार्थियों के परीक्षा हॉल के बाहर ही बाल खुलवा दिए गए थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur