रायपुर, 16 जुलाई 2022। ओडिशा के धेनकानल के चद्रशेखरपुर मे हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहा एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला काट दिया. इतना ही नही पति, पत्नी के कटे सिर को लेकर 12 किमी पैदल चलकर थाने पहुच गया. पुलिस के मुताबिक नाकाफोड़ी माझी ने अपनी पत्नी चचला का गला काटकर हत्या कर दिया. चचला के दो बेटे थे. इनमे से एक की शादी भी हो चुकी है. वही, क्रूरता भरी इस घटना के सामने आने के बाद चद्रशेखरपुर मे सभी लोग हैरान रह गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माझी को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध सबध है. इसे लेकर दोनो के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद माझी ने चचला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. चचला की हत्या के बाद माझी अगले दिन सुबह पत्नी का कटा सिर लेकर पुलिस स्टेशन की ओर जाने लगा. हालाकि, कुछ लोगो ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर माझी को गिरफ्तार कर लिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur