ईडी को लेकर 21 तारीख को फिर बड़ा प्रदर्शन करेगे नेता
रायपुर, 16 जुलाई 2022। राजीव भवन मे काग्रेस प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षो की बैठक हुई. ये बैठक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व मे हुई. मीटिग मे सीएम भूपेश बघेल, मत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे. आज की बैठक मे साा सगठन के तालमेल पर चर्चा की गई. साथ ही 2023 मे होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई. इस बैठक मे पदाधिकारियो और जिला अध्यक्षो को टिप्स भी दी गई. अगस्त महीने मे होने वाले 90 विधानसभा मे पदयात्रा की भी रणनीति बनी.
बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने बताया कि केद्र मे बैठी भाजपा की सरकार केद्रीय एजेसियो का गलत उपयोग कर रही है. अभी लोकसभा की शुरुआत होने वाली है. जिसमे भाजपा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और सासद को सदन की कार्यवाही मे भाग नही लेने देना चाहती. उन्होने बताया कि 21 तारीख को श्वष्ठ ने फिर बुलावा भेजा है. जिसको लेकर प्रदेश मुख्यालय मे धरना दिया जाएगा. फिर जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा. सरकारी एजेसियो का दुरुपयोग को बद करे ये हमारी माग है.
मरकाम ने कहा कि लगातार बैठको के माध्यम से मिशन 2023-24 की तैयारिया की जा रही है, जो कमिया है उन कमियो को दूर किया जा रहा है. मुख्यमत्री भूपेश बघेल और प्रभारी पीएल पुनिया भी लगातार मार्गदर्शन दे रहे है. जिसके आधार पर सगठन आगे काम कर रहा है. उन्होने कहा कि 9 अगस्त से भारत जोड़ो अभियान के तहत हर विधानसभा मे 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेगे. इस दौरान आजादी मे काग्रेस का क्या योगदान रहा है और छाीसगढ़ मे काग्रेस की सरकार के दौरान क्या-क्या काम किए है, क्या-क्या उपलçधया रही है इनका भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
ईडी की पूछताछ का करेगे विरोध
वही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि ये महत्वपूर्ण बैठक थी. जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्यमत्री ने भी भाग लिया और अपने विचार रखे. इस दौरान जो भी पदाधिकारी और सदस्य इस दौरान मौजूद रहे उन्होने भी अपनी बाते रखी. इस दौरान उन्होने केद्र सरकार पर भी जमकर प्रहार किया और कहा राजनीतिक द्वेष के चलते केद्रीय एजेसियो का दुरुपयोग किया जा रहा है. पहले राहुल गाधी से पूछताछ की गई और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाधी को भी तलब किया गया है. इसी के विरोध मे 21 तारीख को श्वष्ठ ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा और 22 तारीख को हर जिला मुख्यालय मे धरना दिया जाएगा.
राहुल होगे यात्रा मे शामिल
14 तारीख को ्रढ्ढष्टष्ट मे बैठक हुई थी जिसमे उन्होने प्रारभिक रूप रेखा का खुलासा किया था. उसमे केवल 12 प्रदेश को ही शामिल किया गया है. भारत जोड़ो यात्रा मे जो कि लगभग साढे 3 हजार किलोमीटर लबी दूरी तय की जाएगी, ये यात्रा 148 दिनो तक चलेगी. जिसमे राहुल गाधी अधिकाश यात्रा मे शामिल होगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur