-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 15 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। शहर के हृदय स्थल तीरथ गुप्ता कांप्लेक्स में बने लाइब्रेरी को पुनः से शुरू करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नविता शिवहरे ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आदेशित किया साथ ही कुछ सुविधाएं जोकि अभी लाइब्रेरी में नहीं है और कुछ चीजें जो टूट गई है उसे पुनः बनवाने के लिए बताया आपको बता दें कि कई सालों से बंद पड़ी लाइब्रेरी में धूल जम रही थी देख रेख के अभाव में बंद पड़ी लाइब्रेरी की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी इसकी जानकारी जब नपाध्यक्ष को। मिली तो तुरंत उन्होंने नपा अधिकारी एवं नपा स्टाफ के साथ वहां पहुची एव उसे पुनः प्रारंभ करने के लिए कहा।
जल्द आएगी नयी पुस्तकें
नविता शिवहरे अध्यक्ष नपा बैकुंठपुर सालों से बंद पड़ी लाइब्रेरी की कुछ पुस्तके भी पुरानी हो गयी है इसलिए नपा अध्यक्ष ने जल्द नई पुस्तकें लाने की भी बात कही साथ ही युवाओ बच्चो बच्चियों से निवेदन भी किया कि वो प्रतिदिन अवश्य पुस्तकालय आये और ज्ञान का भंडार प्राप्त करे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur