अम्बिकापुर,15 जुलाई 2022(घटती-घटना)। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था की प्राचार्य डॉ रशीदा परवेज के मार्गदर्शन में सभी विभागों के प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों , कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य रूप से इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय प्रचार्य डा.रशीदा परवेज़,राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ एस.एन पांडे साथ ही महाविद्यालय रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजीव कुमार और रोज लिली बड़ा व अन्य उपस्थित रहें । महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया, जिनमें चंदन, मौलश्री,नीम,आम,सहतूत करंज आदि प्रमुख हैं। प्राचार्य महोदया ने इस अवसर पर स्वयं भी पौधारोपण किया तथा सभी को प्रति वर्ष वृक्षारोपण करने व संरक्षण का संकल्प लेने को कहा। उन्होंने कहा कि आज के इस व्यस्ततम जीवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाने की बड़ी आवश्यकता है। इस संकल्प के साथ सभी ने अपने द्वारा लगाई गई पौधे का संरक्षण करने का प्रण किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गौतम गुप्ता,सुरेंद्र गुप्ता,अभ्युदय सोन्हा,कमलेश कुमार,करन मिर्धा, वीरेंद्र कुमार,जानम खान, शांति,प्रीति,राधिका,श्वेता व अन्य उपस्थित रहें ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur