अम्बिकापुर,15 जुलाई 2022(घटती-घटना)। मणिपुर चौकी पुलिस ने ढाई किलो गांजा के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत मणिपुर चौकी प्रभारी सरफराज फिरदौसी को मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर में दो युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपी शुरूराम लोहार पिता खेतल लोहार उम्र 40 साल, दिलभजन पिता चौधरी राम उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सुन्दरपुर, जंगलपारा, चौकी मणीपुर थाना अम्बिकापुर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ढाई किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur