उदयपुर@पुलिस अधीक्षक ने उदयपुर थाने का किया वार्षिक निरिक्षण

Share

उदयपुर 14 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने उदयपुर थाने का वार्षिक निरिक्षण कर थाना क्षेत्र के अपराध नियंत्रण, शांति- सुरक्षा, मर्ग निकाल, लंबित अपराध, वारंट तामिली एवं कम्युनिटी पुलिसिंग को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए। थाने में बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा एवं लापरवाह कर्मचारियों को फटकार भी लगाई गर्इं। वार्षिक निरिक्षण पर उदयपुर थाने पहुंची पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम परेड का निरिक्षण किया। परेड में बेस्ट टर्न आउट के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भवन का निरीक्षण किया गया। रिकॉर्ड संधारण को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए। थाना क्षेत्र के चोरी के आदतन आरोपियों को निगरानी में लाने की कार्रवाई करने और शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की एवं थाना प्रभारी को समस्या के निराकरण करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा लखनपुर थाने की तर्ज पर उदयपुर थाने के मालखाने को ऑनलाइन करने एवं जल्द से जल्द ई मालखना प्रारम्भ करने हेतु आदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, रीडर अजीत मिश्रा, उदयपुर थाने के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।


Share

Check Also

कबीरधाम@ आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दम्पत्ति की मौत

Share कबीरधाम,20 मई 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्री मानसून के पहले हो …

Leave a Reply