-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर 13 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के वन मंडल मनेंद्रगढ के वन परिक्षेत्र जनकपुर के लरकोड़ा बीट के कक्ष क्रमांक 1335 में एक हाथी के आने की सुचना मिलने पर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वही एक महिला शौच के लिए जंगल गई हुई थी तभी हाथी को अपने पास आता देख पास के नाला में कूद कर अपनी जान बचाई हाथी की सूचना मिलने पर वन अमला सतत निगरानी में जंगल ना जाने की समझाइए दी
वि ओ- कलावती ने अपनी आप बीती बताई मैं घर से निकली बाहर शौच के लिए मेरे घर में शौचालय नहीं बना है पश्चिम साइड से हाथी आ गया मेरे पास में तो मैं किधर जाऊ मैं कहा भागू घर तरफ़ भागूगी तो पा जायेगा पास में नाला था टिफिन को छोड़ नाला में कूद गई और पेड़ के जड़ के नीचे छुप गई और मेरे टिफिन को कचर कर पूर्व के जंगल तरफ़ चले गए
वि ओ- रामशरण बैगा फायर वाचर ने बताया कि हाथी के विषय में हमको बड़का डोल से फोन गया की हाथी बड़का डोल में आ गए हैं हमारे कक्ष क्रमांक1335 में तो मैं वहां से निकला तो मेरे घर के पास पंजा मिला देख कर आया तो यहां भी पंजा मिला देख कर आए तो यहां जंगल में भी पंजा मिला हम लोग नहीं देखे पर पूरे क्षेत्र में हम लोग सूचना दिए कि हाथी आ गया है मुनादी करवा दिए सरपंच और कोटवार के द्वारा जंगल कोई नहीं जाना
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur