बिलासपुर, 12 जुलाई 2022। कोरोना वैक्सीनेशन मे लगे कर्मचारियो को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि मे 1 करोड़ 57 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आई है. सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन को सौपी रिपोर्ट मे इसके लिए बीएमओ और बीपीएम को जिम्मेदार बताया गया है. इसके बाद सीएमएचओ ने दोषियो से रिकवरी की बात कही है.
बता दे कि, 2 माह पहले छाीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी सघ ने सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन से मामले की शिकायत की थी. इस पर डॉ. महाजन ने 7 सदस्यीय जाच टीम का गठन किया. इसमे जिला लेखा प्रबधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सजय विल्सन मीडिया प्रभारी नौसाद अहमद, लेखापाल एसके चौहान, सहायक ग्रेड -3 सुनील राजपूत, एफएलओ एनसीडी अरुण मडल, शहरी लेखा प्रबधन सतोष कुमार गुप्ता और एकाउटेट टीबी मीनाक्षी मेश्राम शामिल थे. टीम ने जाच के बाद रिपोर्ट डॉ. प्रमोद महाजन को सौप दिया है. इसमे 1 करोड़ 57 लाख रुपये का भुगतान अपात्रो को किए जाने की पुष्टि हुई है. इसके बाद सीएमएचओ डॉ. महाजन ने इस राशि की रिकवरी कर दोषियो पर कार्रवाई की बात कही है.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur