बैकुण्ठपुर 11 जुलाई 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के स्थानतरण के बाद त्रिलोक बंसल को पूरे जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जिन्होंने सोमवार को कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण करते हुए, अच्छी पुलिसिंग का भरोसा लोगों को दिलाया है, पदभार ग्रहण करने के दौरान नए पुलिस अधीक्षक का भव्य स्वागत किया गया, पूरे दिन स्वागत का दौर जारी रहा, मंगलवार से पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल पूरे जिले की कमान संभालेंगे और पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने का पूरा प्रयास करेंगे, पुलिस के अंदर चल रही खामियों को भी अपने अनुभव से दूर करने का प्रयास करेंगे जनता के लिए पुलिस सुगम होगी यह भी उनका मुख्य उद्देश होगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur