बैकुण्ठपुर 11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। )। साइबर अपराध के प्रति लागों को जागरूक करने के उद्देष्य से शासन द्वारा केन्द्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1030 जारी किया गया है साथ ही सोषल मीडिया पर भी आम जन की मदद हेतु सोषल अकांउट संचालित किए जा रहे हैं। जिनमें टिवटर पर cyberdost, फेसबुक पर cyberdostI4c इंस्टाग्राम पर cyberdosti4c एवं टेलीग्राम पर cyberdosti4c चैनल शुरू किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur