Breaking News

अम्बिकापुर@जंगली खुखड़ी खाने से 5 बीमार

Share

अम्बिकापुर 11 जुलाई 2022(घटती-घटना)। जंगली खुखड़ी खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबिकापुर से लगे ग्राम अखोरा कला के रहने वाले रामसृत राम ने बताया कि घर की महिलाओं द्वारा सोमवार को जंगल से खुखड़ी लेकर घर लौटे थे जिस घर में महिलाओं द्वारा बनाया भी गया और खाने के कुछ देर बाद ही घर के सदस्यों को चक्कर आने शुरू हो गए। तत्काल सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गई है वहीं एक महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply