कोरबा 10 जुलाई 2022(घटती-घटना)। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र मोहनपुर गांव का है, जहां एक शख्स की लाश कुएं में तैरती हुई मिली । उसके हाथ पैर को रस्सी से बांधा गया था। इस वजह से आशंका है कि पहले उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, मोहनपुर गांव में लोग रविवार सुबह लोग गांव में बने एक पुराने कुएं से पानी निकालने गए थे। उसी दौरान उन्होंने एक शख्स की लाश को कुएं के अंदर पानी में तैरता हुआ देखा । जिसके बाद ये पूरा मामला खुला है। फिर पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई । खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । इसके बाद पुलिस ने शव को पानी से निकाला। शव निकालने पर पता चला कि उसके हाथ-पैर को रस्सी से बांधा गया था। शरीर में कुछ जगह चोट के निशान भी हैं। इसलिए शंका है. कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। आस-पास के गांवों में भी खबर दी गई है। शव की पहचान करने का प्रयास जारी है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur