Breaking News

अम्बिकापुर@ईद उल अजहा की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

Share

अम्बिकापुर,10 जुलाई 2022(घटती-घटना)। ईद उल अजहा बकरीद का त्यौहार अकीदत के साथ मुस्लिम समाज द्वारा मनाया गया। रविवार को ईद उल अजहा के अवसर पर समाज के लोगों ने ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अता करने के साथ ही अमन चैन की दुआ मांगी गई। मुस्लिम समाज द्वारा बकरीद के त्यौहार को लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी। ईद उल अजहा को लेकर ईदगाह व मस्जिदों में कमेटियों द्वारा व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए थे। कोरोना काल के बाद इस बार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। ईद उल अजहा की नमाज को लेकर सुबह से ही समाज के लोग ईदगाह व मस्जिदों में पहुंचने लगे थे। ईदगाह में पेश इमाम द्वारा बकरीद के बारे में जानकारी देने के साथ ही लोगों ईमान के रास्ते पर चलने आपसी भाईचारे की सीख दी। आज ईदगा में सुबह 9 बजे बकरीद की नमाज अता की गई। इस दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम अबरार अहमद द्वारा ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज पढ़ाई गई जबकि जामा मस्जिद में 9.15 बजे हाफिज व कारी असीमुद्दीन, तकिया शरीफ में सुबह 9 बजे मौलाना मोइन व केंद्रीय जेल में मौलाना दिलकश रजा ने नमाज पढ़ाई। वहीं शहर के रसूलपुर स्थित नाजमिया मस्जिद में सुबह 8 बजे मोहम्मद सगीर अहमद मिस्बाही, मोमिनपुरा में सुबह 8.30 बजे मौलाना काजिम ने नमाज पढ़ाई। नमाज के बाद समाज के लोगों ने अपने व परिवार के सुख समृद्धि के साथ ही देश में अमन चैन व भाईचारे की दुआ मांगी। ईद उल अजहा के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गए मिलकर ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी नमाज के बाद समाज के लोगों ने कब्रिस्तान में जाकर अपने परिवार के सदस्यों की कब्र पर फातिहा पढऩे के बाद कुर्बानी की रस्म अता की गई। बकरीद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा भी ईदगाह व कब्रिस्तान में व्यापक इंतजाम किए गए थे।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply