चिकन को मशरूम के साथ मिलाकर बनाएं, स्वाद है लाजवाब

Share

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली 08 जुलाई 2022 इस वीकेंड अगर आप बाहर का खाना खाने के मूड में हैं। तो इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें। रेस्टोरेंट का खाना भी भूल जाएंगे। चिकन पसंद करने वाले कई तरह की नई डिश ट्राई करते हैं। ऐसे में मशरूम चिकन की ये डिश जरूर पसंद आएगी। चिकन और मशरूम पर की गई मसालों की कोटिंग इसके स्वाद को बढ़ा देती है। तो चलिए जानें क्या है मशरूम चिकन मसाला की रेसिपी।

स्वीट और सार चिकन – फोटो : social media

चिकन मशरूम मसाला को बनाने के लिए सामग्री

चिकन 500 सौ ग्राम, मशरूम 250 सौ ग्राम, तेजपत्ता, इलायची, कालीमिर्च, दालचीनी, धनिया पाउडर एक चम्मच, जीरा पाउडर एक चम्मच, अदरक-लहसुन का पेस्ट एक चम्मच, हल्दी आधा चम्मच, लाल मिर्च पाउडर एक चम्मच, प्याज दो कटा हुआ, टमाटर दो पेस्ट बना, हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार, तेल पकाने के लिए। 

चिकन रेसिपी – फोटो : Istock

चिकन मशरूम मसाला बनाने की विधि

सबसे पहले चिकन को धोकर पकाने के लिए तैयार कर लें। साथ ही मशरूम को भी धोकर डंठल हटा दें। अब पैन में तेल गर्म करें और चिकन को तेल में डालकर फ्राई करें। किसी दूसरे पैन में तेल गर्म करें। उसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डालें। हल्का सा कच्चापन दूर हो जाने के बाद टमाटर की प्यूरी या पेस्ट को डालकर भूनें। जब टमाटर पक जाए तो इसमे सारे गरम मसाले तेजपत्ता. दालचीनी, लौंग, काली मिर्च डालें। साथ में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और जीरा पाउडर भी डाल दें। 

Mushroom recipe

अच्छे से इन सारे मसालों को भून लें। जब ये तेल छोड़ने लगे तो इसमे मशरूम डालकर कुछ देर भूनें। जब मशरूम पकने लगे तो नमक डाल दें। साथ ही फ्राई किए हुए चिकन को भी डाल दें। पानी डालने के बाद करीब 20 मिनट तक ढंककर पकाएं। जब ये पक जाएं और सारे मसाले एक सार हो जाए तो गैस बंद कर दें। बस तैयार है स्वादिष्ट मसालेदार चिकन मशरूम मसाला। इसे गर्मागर्म सर्व करें। 


Share

Check Also

कांग्रेस और राजनैतिक मनभेद

Share घटती घटना/अशोक ठाकुरविवाद,अर्न्तकलह,भीतरघात, आपसी आरोप-प्रत्यारोप व परिवारवाद की राजनीति का चोली-दामन का साथ नेहरु …

Leave a Reply

error: Content is protected !!